अजमेर। जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों पर वन विभाग ने नोटिस चस्पा किए हैं। अंदरकोट के रास्ते (मीठे नीम वाले बाबा की मजार) से लेकर तारागढ़ तक वन भूमि पर बनाई गई दुकानों को चिह्नित करके नोटिस लगाए गए हैं। इन सभी को 15 दिन का समय दिया गया है। वन विभाग की टीम दरगाह थाना पुलिस और आरएसी के जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई थी। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण वर्दीधारियों की टीम के साथ नोटिस तामील कराने वन विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। कुल 105 दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। इनमें से 65 दुकानें पक्की बनी हुई है। जबकि शेष 40 दुकानें लकड़ी और कपड़े की मदद से कच्ची बनी हुई है। अंदरकोट से आगे की तरफ बिच्छू वाले बाबा की दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया है। करीब 10 आरएसी के जवान और 40 पुलिसकर्मियों के साथ वन विभाग के 25 से ज्यादा कार्मिक वर्दी में मौके पर पहुंचे थे। जो दुकानें खुली थी उसके संचालकों को मौके पर नोटिस तामील कराए गए। जबकि बंद दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

वन भूमि पर अतिक्रमण; 105 कच्ची-पक्की दुकानों पर किए नोटिस चस्पा, कागज दिखाने के लिए 15 दिन दिए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान