अलवर। जिले में विवाहिता ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले शादी समारोह से घर लौटी थी। पीहर पक्ष ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के गांव लोहरवाड़ी का है। मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खारेड़ा गांव निवासी जुहरु खान की बेटी सायरा (22) का निकाह 4 साल पहले 2021 में लोहरवाड़ी गांव निवासी अजरूद्दीन के साथ हुआ था। सायरा को दो बच्चे हैं। एक दिन पहले मामा ससुर के गांव बुटोली में शायरा अपने पति अजहरुद्दीन के साथ गई थी। वापस लौटने के बाद पति-पत्नी कमरे में थे। उसी समय बच्चों के रोने की आवाज आई, जिस पर सायरा नीचे आ गई। कुछ देर बाद उसने जहर खा लिया। पता चलते ही उसे हॉस्पिटल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के पिता जुहरू खान का कहना है कि हमें ससुराल पक्ष की तरफ से फोन से सूचना दी गई थी कि बेटी ने जहर खा लिया। मौत के कारणों का पता नहीं चला है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

विवाहिता ने किया सुसाइड; शादी समारोह से घर आकर जहर खाया, कारण नहीं आया सामने


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान