बांसवाड़ा। जिले की आंबापुरा पुलिस ने दो माह पुराने केस में एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश से सस्ती शराब लाकर बांसवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में बेचता था। आरोपी के खिलाफ पुलिस और आबकारी थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को थाने की टीम ने मुखबीर की सूचना पर नलदा पंचायत के बोरपाड़ा गांव में एक मकान पर दबिश दी थी। मकान के पीछे के हिस्से में बड़ी मात्रा में एमपी निर्मित और राजस्थान में बिक्री के लिए प्रतिबंधित शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने मकान मालिक दिनेश पुत्र बदा मईड़ा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दिनेश ने बताया- यह माल उसका भाई प्रकाशचंद्र उर्फ प्रकाश मईड़ा लाया था। पुलिस ने उसे भी नामजद किया। दिनेश के पकड़े जाने के बाद प्रकाश फरार हो गया था। उसकी तलाश में थानाधिकारी जीवतराम मीणा के नेतृत्व में टीम जुटी। इसमें रविवार को सफलता मिली। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। कार्रवाई दल में एएसआई प्रकाशचंद्र, कॉन्स्टेबल विश्वेंद्र सिंह, दिलीप, दिग्पाल सिंह, भूरालाल और बादर सिंह शामिल रहे। आरोपी प्रकाश के खिलाफ आंबापुरा थाने में ही पहले चार केस दर्ज हो चुके हैं। इससे पूर्व आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कर उसके ठिकाने से नामी ब्रांड की नकली शराब की बोतलें बरामद की। वह एमपी से चीपर लाकर उन्हें नामी ब्रांड की बोतलों में पैक करके बेचता था। तब बोतलों के ढक्कन, लेबल और पैकिंग का सामान भी जब्त किया गया। इसके बाद गिरफ्तारी भी हुई और जमानत पर छूटने के बाद आरोपी फिर एमपी से शराब लाकर बेचने में सक्रिय हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
In-Depth Guide to Common Trading Terminology
August 1, 2025
2:24 am

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से सस्ती शराब लाकर सरहदी इलाकों में बेचता था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान