Explore

Search

May 28, 2025 1:50 am


घर के बाहर से सरसों चुराने के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल और बाइक जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। ​जिले में मेहंदवास थाना पुलिस ने अलीपुरा से सरसों चुराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए गए सरसों के 2 कट्टे बरामद कर लिए है। साथ ही चोरी में काम ली गई बाइक भी जब्त कर ली गई है। मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि फरियादी जीतराम चौधरी (35) पुत्र जगदीश चौधरी निवासी अमीरपुर खेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया कि रविवार रात करीब ढाई बजे 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने फरियादी के मकान के बाहर रखे सरसों के कट्टों में से 2 कट्टे जुट के उठाकर ले गए। हर एक कट्टे में करीब 60 किलो सरसों थी। हालांकि कट्टे चुराकर ले जाते समय कुत्ते के भोकने की आवाज से फरियादी की नींद खुल गई। फरियादी जगकर बाहर आया, लेकिन तब तक बदमाश कट्टे चुराकर ले भागे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी सहायता से पुलिस ने सोमवार को सरसों के कट्टे चुराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुर्गाशंकर पुत्र कालुराम माली निवासी वार्ड नं. 16 पटवार घर के पास देई थाना देई जिला बूंदी, बलवीर सिंह पुत्र नन्दसिंह हाडा निवासी वार्ड नं.19 नसिया कॉलोनी देई, थाना देई जिला बूंदी शामिल है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर