टोंक। जिले में मेहंदवास थाना पुलिस ने अलीपुरा से सरसों चुराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए गए सरसों के 2 कट्टे बरामद कर लिए है। साथ ही चोरी में काम ली गई बाइक भी जब्त कर ली गई है। मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि फरियादी जीतराम चौधरी (35) पुत्र जगदीश चौधरी निवासी अमीरपुर खेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया कि रविवार रात करीब ढाई बजे 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने फरियादी के मकान के बाहर रखे सरसों के कट्टों में से 2 कट्टे जुट के उठाकर ले गए। हर एक कट्टे में करीब 60 किलो सरसों थी। हालांकि कट्टे चुराकर ले जाते समय कुत्ते के भोकने की आवाज से फरियादी की नींद खुल गई। फरियादी जगकर बाहर आया, लेकिन तब तक बदमाश कट्टे चुराकर ले भागे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी सहायता से पुलिस ने सोमवार को सरसों के कट्टे चुराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दुर्गाशंकर पुत्र कालुराम माली निवासी वार्ड नं. 16 पटवार घर के पास देई थाना देई जिला बूंदी, बलवीर सिंह पुत्र नन्दसिंह हाडा निवासी वार्ड नं.19 नसिया कॉलोनी देई, थाना देई जिला बूंदी शामिल है।

लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पति की मौत; पत्नी गंभीर घायल
May 27, 2025
4:50 pm
युवक की संदिग्ध मौत, भाई ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
May 27, 2025
4:48 pm

घर के बाहर से सरसों चुराने के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल और बाइक जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान