Explore

Search

August 1, 2025 5:03 pm


सीएमएचओ ने हीटवेव के उपचार की व्यवस्था देखी, हॉस्पिटल में जरूरी दवाइयों का स्टॉक रखने के दिए निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में सीएमएचओ हेमंत बिंदल ने बढ़ते तापमान व हीटवेव से बीमार लोगों के इलाज की व्यवस्थाओं के लिए हॉस्पिटल का दौरा किया। सीएमएचओ ने खमनोर ब्लॉक में सीएचसी झालो की मदार, पीएचसी मचीन्द, बड़ा भाणुजा एवं कोशीवाड़ा का औचक निरीक्षण किया किया। इस दौरान बिंदल ने वहां लू तापघात से ग्रस्त होकर आने वाले मरीजों के लिये आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने वहां संभावित लू-तापघात से ग्रस्त मरीजों के लिये आवश्यक दवाइयां, ओआरएस, आईवी फ्लूइड, आइस पैक सहित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक 3 दिन में अपने स्तर संस्थान पर संचालित दवा वितरण केन्द्र एवं स्टोर में हीट स्ट्रोक, हीट एग्जॉशन और लू से निपटने के लिये आवश्यक दवाइयों की समीक्षा करें व आवश्यक होने पर तुरंत जिला औषधी भण्डार से संपर्क कर दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखे।

उन्होंने मौके पर ही पंखे, कूलर की क्रियाशीलता को जांचा तथा पंखों एवं कूलर की नियमित सफाई के लिये निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर की स्थापना करने के लिये निर्देशित किया तथा संस्थानों में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिये शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने संभावित हीट स्ट्रोक मरीजों के लिये आरक्षित बेड्स एवं वार्ड्स का निरीक्षण किया व वहां व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा संस्थान के प्रभारियों को स्वयं अथवा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से नजदीकी स्कूलों में लू-तापघात से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिये भी निर्देशित किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर