नूंह। जिले के गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रोजकामेव थाना क्षेत्र में तरबूज से भरी एक पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं साइड में बैठा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान सोमवार की सुबह अपने तरबूज को राजस्थान के दौसा से फरीदाबाद की डबुआ मंडी में लेकर जा रहा था। उसी दौरान पिकअप से आगे चल रहे एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पिछले तेज रफ्तार से चल रही तरबूज से भरी पिकअप गाड़ी बेकाबू हो गई और सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। रोजकामेव थाना पुलिस ने मृतक ड्राइवर के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मोहचिंगपुरा, दौसा (राजस्थान) का रहने वाला 28 वर्षीय रामगोपाल अपनी पिकअप में तरबूज भरकर फरीदाबाद की डबुआ मंडी में बेचने जा रहा था। उसके साथ दौसा का ही रहने वाला किसान ज्ञानचंद शर्मा भी था। सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब इनकी गाड़ी रोजकामेव किरंज टोल के पास पहुंची तो आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे तेज रफ्तार से पीछे चल रही पिकअप का संतुलन गड़बड़ा गया और तेज स्पीड के कारण ट्रक से टकरा गई। हादसे में पिकअप का कैबिन पूरी तरह से पिचक गया। इससे गाड़ी चला रहा रामगोपाल इसमें बुरी तरह से फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद काफी लोग वहां पहुंच गए थे। गाड़ी के केबिन में फंसे रामगोपाल को लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। वहीं साथ बैठे किसान ज्ञानचंद शर्मा को भी गंभीर चोटें लगी।
जिसका इलाज फरीदाबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। रोजकामेव थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई बाबूलाल सैनी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मृतक रामगोपाल के चचेरे भाई बाबूलाल सैनी ने बताया कि रामगोपाल पिछले काफी समय से अपनी पिकअप गाड़ी चलाता है। हर दो दिन बाद वह किसानों के तरबूज लेकर फरीदाबाद जाता था। सोमवार को भी वह गाड़ी में तरबूज लेकर फरीदाबाद जा रहा था। जिसका बीच में ही एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने बताया कि रामगोपाल का एक छोटा भाई है। घर से जिम्मेदारी रामगोपाल के ऊपर थी। वही घर में कमाने वाला था। रामगोपाल के तीन लड़की और एक लड़का है, जो अभी बहुत छोटे हैं। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रमेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामगोपाल के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।