Explore

Search

October 14, 2025 3:44 pm


विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने लगाए पौधे 

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शाहपुरा। विश्व पृथ्वी दिवस पर आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी  द्वारा  एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश मीणा व न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित बेनीवाल द्वारा न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारीगण एवं अधिवक्ता संघ के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना एवं न्यायिक संस्थाओं की भूमिका को सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में प्रस्तुत करना था। माननीय न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि यह हमारे भविष्य को सुरक्षित रखने की दिशा में सतत प्रयासों का प्रतीक होना चाहिए। वृक्षारोपण जैसे छोटे-छोटे कदम भी दीर्घकालीन सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं। इस अवसर पर फलदार एवं छायादार वृक्षों के साथ-साथ औषधीय पौधों का भी रोपण किया गया व पक्षियों के पानी हेतु परिंडे भी न्यायालय परिसर मे लगाए गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर