करौली। जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक स्कूल में पृथ्वी दिवस पर एक अनूठी पहल की। स्कूल की पुष्प वाटिका में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। स्कूल निदेशक प्रेमसिंह माली ने स्वयं पेड़ों की टहनियों पर परिंडे बांधकर इस अभियान की शुरुआत की। गर्मी के मौसम में जब जल स्रोत सूख जाते हैं, तब ये परिंडे पक्षियों के लिए वरदान साबित होंगे। स्कूल के सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने प्रतिदिन परिंडों में ताजा पानी भरने का संकल्प लिया है। निदेशक माली ने स्टूडेंट्स को भी अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया। इससे बच्चों में प्रकृति और जीवों के प्रति करुणा का भाव जागृत होगा। कार्यक्रम में व्याख्याता धर्मसिंह, राधामोहन सिंहल, माहिर खान, नीतू राठौर समेत पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में मददगार है, बल्कि छात्रों को जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनाने में भी सहायक है। इस तरह के प्रयास भावी पीढ़ी को प्रकृति का संरक्षक बनने की प्रेरणा देते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

पृथ्वी दिवस पर स्कूल की अनूठी पहल; पक्षियों के लिए पेड़ों पर लगाए परिंडे, रोज ताजा पानी भरने की जिम्मेदारी ली


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान