करौली। जिले के मासलपुर तहसील के फतेहपुर गांव में स्थित एक शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि फतेहपुर गांव में शराब की दुकान अवैध रूप से चल रही है। यह दुकान स्वास्थ्य केंद्र और आवासीय क्षेत्र के पास स्थित है। इससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार दुकान के अनुज्ञाधारी से इसे बंद करने की मांग की। इससे पहले एसडीएम और आबकारी अधिकारी को भी इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बड़ी संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से अवैध शराब दुकान को जल्द बंद कराने की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

फतेहपुर में शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, स्वास्थ्य केंद्र के पास अवैध दुकान से परेशान लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान