बारां। जिले में एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छीपाबड़ौद क्षेत्र के बिलेंडी गांव के पटवारी को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी अश्विनी सिंह ने यह रिश्वत परवन परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले मकान और ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने के लिए मांगी थी। एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत में बताया कि उसका गांव सुखनेरी परवन वृहद सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में आता है। पटवारी ने मुआवजा दिलवाने के लिए कुल 7500 रुपए की मांग की थी। साथ ही मुआवजे का चेक बनने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त रिश्वत की मांग भी की। एसीबी ने 16 अप्रैल को गोपनीय सत्यापन किया। इस दौरान आरोपी ने परिवादी से 3000 रुपए पहले ही ले लिए थे। शेष 4500 रुपए लेते समय एसीबी ने उसे पकड़ लिया। कार्रवाई एसीबी बारां चौकी के डीएसपी प्रेमचंद मीणा के नेतृत्व में की गई। डीएसपी मीणा ने बताया कि आरोपी पटवारी के पास कुम्माखेड़ी के साथ बिलेंडी का अतिरिक्त चार्ज भी था। एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निरीक्षण में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
Why Shorting Is Controversial
September 19, 2025
1:55 am
What Are Exchange-Traded Funds?
September 19, 2025
1:43 am
Why Companies Repurchase Shares
September 19, 2025
1:38 am
Why Markets Swing
September 19, 2025
1:31 am

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, परवन परियोजना में डूब क्षेत्र के मकान का मुआवजा दिलाने के लिए मांगे थे 7500 रुपए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान