Explore

Search

April 24, 2025 1:27 am


सूटबूट वाली शातिर गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार; लोगों के पकड़ने पर उन पर करते थे ब्लैड,कटर,चाकू से हमला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने सूट-बूट पहन कर जेब काटने की वारदात करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार गैंग के बदमाश राजनैतिक रैलियों और भीड-भाड़ वाले जगहों पर जेब काटने,सामान चोरी करने की वारदात किया करते हैं। अगर कोई इन्हें पकड़ने का प्रयास करता तो ये लोग उस पर चाकू,कटर से हमला कर देते थे। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि राजनैतिक रैलियों,भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेब काटने वाली गैंग के एक्टिव होने की जानकारी मिलने पर सभी थाना पुलिस को एक्टिव होकर इन को पकडने के आदेश दिये, जिस पर सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी रामखिलाडी उर्फ खल्या गैंग का मुख्य सरगना हैं जिसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के साथी राहुल शर्मा उर्फ विक्की, नितिन उर्फ विशाल उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू, कटर, फनर को जब्त किया गया हैं। आरोपी राजनैतिक रैलीयों के आयोजन के दौरान ब्राण्डेड कपडे सूट, जैकिट, कुर्ता, पायजामा आदि पहन कर वीआईपी बनकर रैलीयों में शामिल होकर रैलियों में व बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन आदि पर सवारीयों की जेबकटी व सामान, पर्स, मोबाईल इत्यादि चोरी करने की वारदात करते हैं तथा इनका कोई साथी जेबकटी या चोरी करते समय पकडा या रोका जाता हैं तो अन्य साथी अपने पास रखे धारदार चाकु, कटर, फनर इत्यादि से पीडित को मृत्यु का भय दिखा कर अपने साथियों को छुडाकर भगा ले जाते हैं।

  1. रामखिलाडी उर्फ खल्या पुत्र भागचंद उम्र 33 साल जाति माली निवासी पपलाज माता मंदिर के पास लक्ष्मी विहार कालोनी लालसोट थाना लालसोट जिला दौसा
  2. राहुल शर्मा उर्फ विक्की पुत्र कैलाश चंद शर्मा उम्र 32 साल जाति ब्राहमण निवासी बडा मोहल्ला वार्ड नं. 8 जोशीपाडा लालसोट थाना लालसोट जिला दौसा
  3. नितिन उर्फ विशाल उर्फ बच्चा पुत्र अवनिश राठौड उम्र 22 साल जाति तेली निवासी मोहल्ला भरतवाल किले के पीछे चोगलिया पुलिस थाना कोतवाली मैनपुरी जिला मैनपुरी उतरप्रदेश हाल किरायेदार पानी की टंकी के पास व्यास कॉलोनी शास्त्री नगर जयपुर

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर