डूंगरपुर। जिले के वणोरी गांव में मंगलवार को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने रात्रि चौपाल का आयोजन किया। स्कूल परिसर में आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। चारागाह भूमि पर बने मकान मालिकों को आबादी में संपरिवर्तन कर पट्टे जारी करने की मांग प्रमुख रही। पटवार मंडल को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थानांतरित करने की मांग भी की गई। जल जीवन मिशन के तहत हडमाला को लाभान्वित करने की मांग के साथ कई सड़क निर्माण की मांगें भी रखी गईं। इनमें हडमाला से कॉलोनी और वाडियों का डूंगरा सागवाड़ा मार्ग, हडमाला से हाउसिंग बोर्ड, लिंबाडिया फला और जावरा फला होते हुए नाहरपुरा मोड गौरेश्वर तक सीसी सड़क निर्माण शामिल है। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जोधपुर में नए कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और शौचालय निर्माण की मांग भी की गई। कलेक्टर ने सभी मांगों पर विभागीय अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर तुरंत और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए। चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने गांव के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को पुरस्कृत भी किया।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
ग्रामीणों की समस्याएं सुनने वणोरी पहुंचे कलेक्टर; सड़क निर्माण से लेकर स्कूल में सुविधाओं तक की मांग, अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान