भीलवाड़ा। शहर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के रामा विहार कॉलोनी में अय्यप्पा मंदिर के चौकीदार की हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर देर रात सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में एक आरोपी को डिटेन किया गया जिसका नाम दीपक नायर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी अय्यप्पा मंदिर का ट्रस्ट सदस्य हे। आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर परिजनों ने मोर्चरी के सामने प्रदर्शन करके मुआवजे की मांग रखी है। हत्या की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें एक युवक द्वारा चौकीदार से मारपीट एवं धारदार हथियारों और वहां पर घटना स्थल पर रखे बर्तनों से बेरहमी से उसको मारता दिख रहा है। वही उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया गया और सिर पर लगातार कई वार किए गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में एक पुजारी भी मौजूद था उसने चौकीदार को मारता देखा तो वह भयभीत हो गया वह मंदिर के किसी कोने में जाकर छूप गया और अपनी जान बचाई। परिजनों से जब इस मामले को लेकर बातचीत की गई तो उनका कहना है कि मृतक लाल सिंह की किसी भी व्यक्ति से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी वह एक साधारण व्यक्ति थे यह घटना क्यों घटित हुई इस मामले में पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है अब पुलिस द्वारा ही पता चल पाएगा कि आरोपी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि घटना स्थल पर पुलिस साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है। मृतक लाल सिंह के परिवार में पत्नी दो बेटे एक बेटी और एक पोता है परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि हमें न्याय मिलना चाहिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो। इस घटना के बाद राजपूत समाज में भी आक्रोश की लेट छा गई और परिवार जनों के लिए मंदिर ट्रस्ट से उचित मुआवजे की मांग रखी गई है।