जयपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जयपुर में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। मुरलीपुरा इलाके के स्थानीय निवासियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। ललित सिंह तंवर ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे लोगों के ऊपर पाकिस्तान के आतंकियों की ओर से हमला निंदनीय है। शहर का एक युवा नीरज भी आतंकवादी हमले में मारे गए। ऐसे समय में पूरा देश मृतकों के परिवार के साथ खड़ा हुआ है। तंवर ने कहा कि आतंकियों की ओर से देश के किसी नागरिक पर हमला राष्ट्र पर हमला है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कश्मीर में शांति अमन मुश्किल से बहाल हुई है, हम इसे वापस नहीं खो सकते। लोगों ने इस दौरान मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। स्थानीय निवासियों ने नारे इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय और देश के गद्दारों के खिलाफ नारे लगाए। इसके साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सर्व समाज मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ललित सिंह तंवर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय वायुसेना में कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर
April 24, 2025
5:22 pm
शिक्षा मंत्री दिलावर ने पुष्पेन्द्र बूलीवाल को राज्य स्तर पर किया सम्मानित
April 24, 2025
5:20 pm
शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 114 वे दिन भी जारी,क्रमिक अनशन धरने पर रायपुर के ग्रामीण
April 24, 2025
5:17 pm
सरकारी स्कूल से 80 मीटर दूर पर शराब ठेके का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
April 24, 2025
5:10 pm

पहलगाम हमले के विरोध में जयपुर में प्रदर्शन, मुरलीपुरा में कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान