पाली। जिले में गुरुवार को दो बाइक में आमने–सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित 4 जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार मनिहारी (गुड़ा एंदला) गांव निवासी 30 साल के कपूराराम पुत्र प्रभु राम कुम्हार के छोटे भाई विलास की 30 अप्रैल को शादी है। ऐसे में कपूराराम अपनी पत्नी उर्मिला के साथ बाइक पर कपड़े खरीदने के लिए पाली आ रहा था। इस दौरान गुरलाई ओर कानतरा गांव के बीच झाबा की प्याऊ के पास इनकी बाइक से सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवक टकरा गए। इस हादसे में मनिहारी निवासी 30 साल का कपूराराम पुत्र प्रभु राम कुम्हार, उसकी पत्नी 25 वर्षीय उर्मिला, सामने की बाइक पर सवार गुरलाई गांव निवासी 22 साल का ढलाराम पुत्र धन्नाराम बावरी और 35 साल का कन्नाराम पुत्र छोगाराम घायल हो गए। महिला को छोड़ सभी घायल झाड़ियों में पड़े पड़े तड़प रहे थे। इस दौरान उधर से गुजर रहते टैक्सी ड्राइवर बीजाराम कुम्हार की नजर इन पर पड़ी तो सवारियां उतार कर सभी घायलों को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट न्यूज़
नोटिस मिलने के बाद सरकारी कर्मचारी ने की आत्महत्या, जेब से मिला कारण बताओ नोटिस
April 24, 2025
4:48 pm
“कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी” पीएम मोदी का पहलगाम आतंकी हमले पर पहला बयान
April 24, 2025
2:07 pm

शादी की खरीददारी करने जा रहे थे, पहुंच गए हॉस्पिटल; दो बाइक में आमने–सामने की टक्कर, 4 घायल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान