नोखा। जिले में बीकानेर रोड पर सरकारी स्कूल के नजदीक खुले शराब ठेके का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। शराब का ठेका रेलवे अंडर ब्रिज के पास खोला गया है। यह सरकारी स्कूल से मात्र 70-80 मीटर की दूरी पर है। ठेका संघ कार्यालय सेवा भारती से 10-15 मीटर और माहेश्वरी भवन से 20-25 मीटर दूर स्थित है। माहेश्वरी भवन में नियमित रूप से सामाजिक कार्यक्रम और विवाह समारोह होते हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। ठेके का स्थान रेलवे लाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र 10 मीटर की दूरी पर है। यहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। स्थानीय निवासी सुनील पुनिया के अनुसार, शाम होते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। इससे महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो गया है। वार्डवासियों का कहना है कि शराब की दुकान से स्कूली बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर ठेका दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

सरकारी स्कूल से 80 मीटर दूर पर शराब ठेके का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान