Explore

Search

April 24, 2025 7:53 pm


शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 114 वे दिन भी जारी,क्रमिक अनशन धरने पर रायपुर के ग्रामीण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

28 को 2 घंटे शाहपुरा सांकेतिक बंद रहेगा, वाहन रैली निकाली जाएगी,दिया जाएगा ज्ञापन

शाहपुरा (किशन वैष्णव)। जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर  क्रमिक अनशन धरने पर रायपुर  के ग्रामीण शांतिपूर्ण धरना स्थल पर पहुंचे ओर शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया। रायपुर के ग्रामीण ओमप्रकाश पारीक हाथीराम खारोल लादू लाल खारोल नारायण कुम्हार सांवरा लाल वैष्णव गोपाल लाल रामस्वरूप कुम्हार सहित कई ग्रामीण क्रमिक अनशन धरने पर बैठे । जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटक मारे जिससे देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है । इस कारण संघर्ष समिति ने  निर्णय लिया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक तक किसी प्रकार की नारेबाजी एवं प्रदर्शन नहीं किया जाएगा इसी कड़ी में आज रायपुर के ग्रामीण शांतिपूर्वक क्रमिक अनशन धरने पर बैठे । इस मौके पर संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा रज्जाक मोहम्मद उदय लाल बेरवा राजेंद्र बोहरा नजीर मोहम्मद शहाबुद्दीन पठान सत्यनारायण पाठक , हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा ,धनराज जीनगर  दुर्गा लाल जोशी प्रवीण पारीक रामप्रसाद सेन संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा कल्याणमल धाकड़ दिनेश चंद्र व्यास ताज मोहम्मद वेद प्रकाश धाकड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

28 अप्रैल को ब्लैक डे

जिला बचाओ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट एवं महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 28 अप्रैल को ब्लैक डे मनाया जाएगा सुबह 8:00 बजे से 10:00 तक शाहपुरा स्वैच्छिक बंद रहेगा। शाहपुरा सांकेतिक बंद के दौरान सुबह 9:00 महलों के चौक से वाहन रैली निकालकर शाहपुरा जिले की बहाली की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को दिया जाएगा। रात 7:30 बजे बालाजी की छतरी से त्रिमूर्ति चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा और त्रिमूर्ति चौराहे पर जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर