भीलवाड़ा। शिक्षा विभाग के 32वे राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार 2024 का सम्मान समारोह आज वेटेरनरी ऑडिटोरियम बीकानेर में आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट ने पुष्पेन्द्र बूलीवाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहाड़ा को सम्मानित किया गया, जिसमें शॉल, बेज, श्रीफल के साथ सम्मान राशि ग्यारह हजार रूपए, प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बूलीवाल ने कार्यालय संचालन में उल्लेखनीय कार्य किया साथ ही शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों के साथ विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य यथा पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, गौशाला तथा भामाशाहों को प्रेरित कर भौतिक विकास में अपना योगदान देकर उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य कर विभाग की प्रतिष्ठा बढाई है।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

शिक्षा मंत्री दिलावर ने पुष्पेन्द्र बूलीवाल को राज्य स्तर पर किया सम्मानित


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान