Explore

Search

August 5, 2025 6:53 pm


घोड़ा व्यापारी से धोखाधड़ी; लुधियाना के फार्म मालिक ने हड़पे 1 लाख 24 हजार, अब धमका रहा, पुलिस जांच में जुटी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेरलुधियाना के एक घोड़ा फार्म मालिक की ओर से अजमेर के घोड़ा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने एम्बूलेंस किराया एक लाख छब्बीस हजार रुपए हड़प कर लिए। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टण्डन फार्म, बड़ल्या चौराहा, अजमेर के संचालक अनुपम टण्डन के अनुसार, उनके परिचित छल्ला संधु के माध्यम से लुधियाना स्थित एम्पायर स्टड फार्म के मालिक अरपिन्दर सिंह गिल उर्फ आर. पी. गिल से संपर्क हुआ। गिल ने अपने घोड़ों को पुणे में आयोजित हॉर्स शो में ले जाने के लिए एम्बूलेंस बुक की, जिसका किराया पचास रूपए प्रति किलोमीटर तय हुआ। गिल ने चालीस हजार रुपए एडवांस दिए।

घोड़ों के साथ दो हैंडलर भेजे गए, जिनमें से एक रास्ते में ही उतर गया। पुणे में शो समाप्ति के बाद गिल ने एक मृत घोड़े ‘अलबक्श’ को वापस लुधियाना पहुंचाने की भावनात्मक अपील की और अंतिम संस्कार की बात कही। टण्डन ने इंसानियत के नाते सेवा देने का निर्णय लिया और एम्बूलेंस के ज़रिए बर्फ में लपेटकर शव लुधियाना भिजवाया। लौटते समय जब एम्बूलेंस चालक ने शेष किराया एक लाख 26 हजार रुपए की मांग की, तो गिल ने भुगतान से इनकार करते हुए धमकाया। उसने कहा कि वह कनाडा पुलिस को भी नहीं डरता और पंजाब में उनकी पार्टी का शासन है। आरोपी ने यह भी कहा कि वह ड्रग्स के धंधे से जुड़ा है और अगर किराया मांगा तो केस में उलझा देगा। पीड़ित टंडन ने गिल के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी व धमकाकर रकम हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर