भीलवाड़ा। जिले से अपने गांव जा रहे बाइक सवार एक बुजुर्ग को दो बाइक सवार बदमाशों ने रोका और चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।बुजुर्ग के कान में पहने हुए गहने जब बदमाश नहीं खोल पाए तो उन्होंने बुजुर्ग के कान काट दिए।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए हॉस्पिटल भर्ती कराया। मामला भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र का है, थाना प्रभारी बच्छ राज ने बताया कि सादस गांव में रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग किसान लादू ढोली को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया। बुजुर्ग लादू शुक्रवार शाम 6 बजे भीलवाड़ा से अपने गांव सादस जा रहे थे इस दौरान रायला- लोटियास रोड पर बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने चाकू की नोक पर उनके कानों में पहनी मुरकियां और हाथ में पहना चांदी का कड़ा लूटने का प्रयास किया। कान से जब मुरकियां नहीं निकलीं, तो दरिंदों ने वृद्ध के कानों को काट मुरकिया और हाथ से कड़ा लूट लिया और भाग निकले घायल लादू लाल को रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कर उपचार किया गया।घटना की सूचना मिलने पर रायला पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल लूटेरों की तलाश शुरू की।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

गांव जा रहे बुजुर्ग किसान को लूटा, तलाश में जुटी पुलिस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान