धौलपुर। पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में थाना मनियां पुलिस ने चंबल नदी से अवैध खनन कर ले जाई जा रही बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। थानाधिकारी रामनरेश मीना को सूचना मिली कि मोरेधा से जलालपुर की तरफ कुछ ट्रैक्टर अवैध बजरी ले जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोरेधा-जलालपुर मार्ग पर तीन बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। पुलिस को देखते ही ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन ऊबड़-खाबड़ जमीन की वजह से ड्राइवर फरार हो गए। जांच में पाया गया कि तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में गीली चंबल रेता भरी हुई थी। साथ ही दो खाली ट्रॉली भी मिलीं। यह बजरी चंबल नदी के घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रूप से निकाली गई थी। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवरों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

चंबल नदी में अवैध बजरी खनन, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त; पुलिस को देखकर ड्राइवर फरार, मामला दर्ज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
