धौलपुर। पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में थाना मनियां पुलिस ने चंबल नदी से अवैध खनन कर ले जाई जा रही बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। थानाधिकारी रामनरेश मीना को सूचना मिली कि मोरेधा से जलालपुर की तरफ कुछ ट्रैक्टर अवैध बजरी ले जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मोरेधा-जलालपुर मार्ग पर तीन बिना नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका। पुलिस को देखते ही ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन ऊबड़-खाबड़ जमीन की वजह से ड्राइवर फरार हो गए। जांच में पाया गया कि तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली में गीली चंबल रेता भरी हुई थी। साथ ही दो खाली ट्रॉली भी मिलीं। यह बजरी चंबल नदी के घड़ियाल प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रूप से निकाली गई थी। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है। फरार ड्राइवरों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
वन विभाग कर्मचारी से मारपीट करने का आरोपी पकड़ा, राजकार्य के दौरान की वारदात
April 26, 2025
4:17 pm
नालों पर बने अवैध कब्जे हटाने के लिए की अपील, सुरजीत नगर में हटाया कब्जा
April 26, 2025
4:10 pm
बिना मान्यता के चल रहे चैतन्य स्कूल के खिलाफ धरना, पुलिस थाने में दी शिकायत
April 26, 2025
4:09 pm
चंबल नदी में अवैध बजरी खनन, तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त; पुलिस को देखकर ड्राइवर फरार, मामला दर्ज


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान