धौलपुर। जिले में वन विभाग के कर्मचारी से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरमथुरा थाना पुलिस ने बरौली से आरोपी मुकेश उर्फ मुक्की को पकड़ा है। घटना 30 मार्च 2025 की है। वन विभाग के कर्मचारी ने सरमथुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बरौली गांव के पास राजकार्य के दौरान आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौच की और मारपीट की। इस मामले में मुकदमा नंबर 80/2025 दर्ज किया गया। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान बरौली जीएसएस के पास से आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया गया। मुकेश उर्फ मुक्की 35 वर्षीय है और बरौली का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़
वन विभाग कर्मचारी से मारपीट करने का आरोपी पकड़ा, राजकार्य के दौरान की वारदात
April 26, 2025
4:17 pm
नालों पर बने अवैध कब्जे हटाने के लिए की अपील, सुरजीत नगर में हटाया कब्जा
April 26, 2025
4:10 pm
बिना मान्यता के चल रहे चैतन्य स्कूल के खिलाफ धरना, पुलिस थाने में दी शिकायत
April 26, 2025
4:09 pm

वन विभाग कर्मचारी से मारपीट करने का आरोपी पकड़ा, राजकार्य के दौरान की वारदात


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान