जोधाणा सपोर्ट शूटिंग क्लब भीलवाड़ा के निशानेबाजों ने अजमेर में 10 व्यक्तिगत और कई टीम मेडल जीते। हाल ही में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक 11 सम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग चैंपियनशिप अजमेर में आयोजित हुई कोच आनंद सिंह राठौड़ (पूर्व आर्मी शूटर) के नेतृत्व में गई टीम ने अलग-अलग वर्ग में कई पदक जीते जिसमें व्यक्तिगत पदक विजेता लक्ष्मण सिंह चुंडावत, अनन्या राठौड़ ,मोहम्मद तकरीम ,सानिया चंवरिया, रिद्धि चौधरी ने गोल्ड मेडल हिमानी शर्मा ने सिल्वर मेडल और कीर्ति राठौड़, राजदीप सिंह ,अनवी सेतुरिया व सनी जाट ने ब्रांज मेडल जीता वही अलग-अलग टीम वर्ग में दक्ष जायसवाल ,तरुण बेरवा, राजवीर सिंह, रीमा जाट, कीर्ति राठौड़ ,सानिया चंवरिया, रिद्धि, हिमानी और सनी जाट की टीम ने स्वर्ण पदक जीता वही निर्भय सिंह, चंद्रवीर सिंह, पुलकित बलाई,अनुज पारीक, दर्शील बेरवा, वैभव शर्मा , जय सैनी और शिवम दमानी सिद्धि व्यास और अनवी सेतुरिया की टीम ने सिल्वर मेडल जीता कोच आनंद सिंह मैं बताया कि हमारे निशानेबाज जहां भी जाते हैं बहुत शानदार प्रदर्शन के साथ भीलवाड़ा का नाम रोशन करते हैं। सभी निशानेबाजों को हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं ।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan