अलवर। जिले के बहतुकलां थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और रेप के मामले में 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव जैन ने बताया कि 30 मार्च को पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी 28 मार्च को बडौदामेव में परीक्षा देने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की तलाश में पता चला कि मोनू कुमावत उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस की तत्परता से अपहृता को महज 6 दिन में ही 3 अप्रैल को सकुशल बरामद कर लिया गया। जांच में खुडियाना निवासी मोनू कुमावत को मुख्य आरोपी पाया गया। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका के मार्गदर्शन में वृत्ताधिकारी कैलाश चंद जाट और थानाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने 1 मई को सटीक मुखबिर की सूचना पर आरोपी को खुडियाना बस स्टैंड से धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी मोनू पुत्र रामलाल खुडियाना का रहने वाला है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर मामले के अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है। इस सफल गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में पुलिस का खौफ भी बना है।

लेटेस्ट न्यूज़
Is Genshin Impact’s Battle Pass Worth The Investment
January 1, 2026
7:24 pm
Do away with 1 Cent Slots Vegas For Good
January 1, 2026
7:24 pm
Genshin Impact: Best F2P Team Comps For Ayaka
January 1, 2026
7:21 pm
Dead By Daylight Stranger Things Perks
January 1, 2026
7:20 pm

नाबालिग से रेप का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पेपर के बहाने किया था अपहरण; एक महीने से था फरार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
