बांसवाड़ा। जिले में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने टीएडी हॉस्टल, जिला खेल स्टेडियम और आरयूआईडीपी के तहत बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। सभी जगह व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। खेल स्टेडियम में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का जायजा लिया। पूल का काम जल्द पूरा करने को कहा। कुश्ती और टेबल टेनिस के लिए अलग हॉल बनाने की जरूरत बताई। खेल अधिकारी ने स्टेडियम के विकास की जानकारी दी। इसके बाद धामनिया गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। यह प्लांट एसबीआर तकनीक से संचालित हो रहा है। अब तक 11,251 घरों को सीवरेज से जोड़ा गया है। प्लांट में उपचारित जल का परीक्षण किया गया। पानी की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता अशोक कुमार, सपोर्ट इंजीनियर अंकुर सैनी और परियोजना प्रबंधक मौजूद रहे। संभागीय आयुक्त ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन संचालित छात्रावासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय जनजाति बालिका महाविद्यालय छात्रावास, बालिका बहुद्देश्यीय छात्रावास और बालिका आश्रम छात्रावास प्रथम व द्वितीय की व्यवस्थाएं देखीं। छात्रावास संचालन को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़
Actions pharmaceutiques internationales
September 16, 2025
5:28 pm
Trading de binarias en Forex: una guía completa: Forex y opciones binarias
September 16, 2025
5:28 pm
From S&P 500 to Global Markets
September 16, 2025
2:52 am
A Beginner’s Guide to Global Investing
September 16, 2025
2:38 am

संभागीय आयुक्त का बांसवाड़ा दौरा, टीटी हॉल के निर्माण की जरूरत


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान