अजमेर। जिले के गांव बुबानी में घर के अंदर चोरी की वारदात सामने आई है। परिवार की मौजूदगी में चोरों ने 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने गेगल थाने में इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बुबानी निवासी नाथू सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण वह घर की छत पर सो रहे थे। कुछ सदस्य चौक में सो गए थे। कमरे के ताला नहीं लगा होने से चोर अंदर एंटर हुए और अलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण जिनकी लगभग कीमत 10 लाख रुपए है। साथ ही 40 हजार नगदी साफ कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोर घर के पास स्थित बाड़े में भैंस खोलने के समय पड़ोसी ने देखकर आवाज लगा दी, इसके बाद मौके से सभी चोर फरार हो गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित की ओर से इसकी सूचना के गेगल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। गेगल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।