झालावाड़। झालावाड़ रोडवेज बस स्टैंड परिसर में स्थित पार्क की स्थिति चिंताजनक हो गई है। मुख्य गेट से दूसरे गेट तक दुकानों के पीछे स्थित इस पार्क में दुकानदार कचरा फेंक रहे हैं। हवा के साथ यह कचरा पूरे क्षेत्र में फैल जाता है। इससे आस-पास खड़े लोगों को बदबू से जूझना पड़ता है। पार्क में पर्याप्त जगह और छायादार वृक्ष हैं, लेकिन रोडवेज प्रशासन की उदासीनता के कारण इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी रोज इस रास्ते से गुजरते हैं, फिर भी पार्क के जीर्णोद्धार की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पार्क कई सालों से इसी स्थिति में है। चारदीवारी दो-तीन जगहों से टूटी हुई है। इससे आवारा पशु पार्क में घूमते रहते हैं। पोस्ट ऑफिस के पास स्थित दूसरे गेट पर भी यही स्थिति है। वहां भी कचरा फैला रहता है और पशु विचरण करते हैं। गर्मी के मौसम में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब तक कई अधिकारी बदल चुके हैं, लेकिन किसी ने भी पार्क की स्थिति सुधारने का प्रयास नहीं किया। पार्क का जीर्णोद्धार कर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। जानकार लोग बताते हैं कि इस पार्क को पहले कुछ सामाजिक संस्था गोद ले चुकी हैं, लेकिन पौधे लगाकर फोटो खिंचवाने के बाद संस्थाओं की ओर से कभी ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में लावारिस हालत में होने से पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। रोडवेज चीफ मैनेजर पवन कुमार सैनी ने बताया कि बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम के साथ एक दो दिन में इसको भी दिखाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm
बस स्टैंड का पार्क बना कचरा पात्र, टूटी चारदीवारी के कारण आवारा पशुओं का लगा रहता है जमावड़ा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

