जोधपुर। शहर के चांदपोल के बाहर विधाशाला किला रोड़ पर स्थित जालेची झालरा के अंदर शनिवार सुबह बहुत सारी मछली मरी हुई पाई गई। इससे दुर्गंध फैलने पर स्थानीय निवासियों ने आक्रोश जताया। सभी मोहल्लेवासियों ने इकट्ठे होकर इसका विरोध जताया। उन्होंने बताया कि जालेची का पानी पीने के योग्य हैं। कॉलोनीवासी यहां मछलियों को आटा डालने के लिए आने वाले लोगों को मना करते हैं लेकिन फिर भी लोग नहीं मानते हैं। इससे पानी प्रदूषित हो गया। प्रदूषण के कारण मछलियां मर गई। लोगों का कहना है कि झालरा में नया पानी आता रहेगा तो पानी साफ रहेगा, सभी के पीने की योग्य रहेगा। उन्होंने जिला कलक्टर, मत्स्य विभाग एवं जलदाय विभाग से स्थायी समाधान की मांग की।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

जालेची झालरा पानी प्रदूषित होने से मरी मछलियां; दुर्गंध से परेशान स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान