प्रतापगढ़। जिले में कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशों पर बिना मुंडेर के कुओं को सुरक्षित करने का अभियान चल रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को रोकना है। उपखंड अधिकारी मणिलाल तिरगर और तहसीलदार उज्जवल जैन की देखरेख में प्रतापगढ़ और धमोतर की ग्राम पंचायतों में सर्वे किया गया। सर्वे में चिह्नित बिना मुंडेर के कुओं के मालिकों को नोटिस दिए गए। जिन काश्तकारों ने समय पर मुंडेर नहीं बनवाई, उनके कुओं पर तारबंदी या कांटेदार बाड़ लगाई गई। ग्राम तलावा में भू-अभिलेख निरीक्षक चेतनलाल मीणा और पटवारी रामचंद्र मीणा ने काश्तकार की अनुपस्थिति में कांटों की बाड़ लगवाई। काश्तकार को फोन पर पक्की मुंडेर बनवाने के निर्देश दिए गए। अभियान का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगा है। ग्राम गंधेर में अमृतराम ने अपने कुएं पर पक्की मुंडेर बनवाई। ग्राम अरनिया में सड़क किनारे स्थित कुएं की तारबंदी की गई। ग्राम प्रयागजी का पठार में अर्जुन ने भी कुएं पर पक्की मुंडेर का निर्माण करवाया। तहसीलदार के अनुसार, पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षकों को रोजाना निरीक्षण के निर्देश हैं। बिना मुंडेर वाले कुओं के मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। निर्देशों की अवहेलना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
कुओं की सुरक्षा के लिए प्रतापगढ़ में विशेष अभियान, काश्तकारों को नोटिस जारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान