सिरोही। कृषि कुएं पर खेल रहे 5 साल के मासूम को कोबरा सांप ने डंस लिया। बच्चे की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उसे स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नानरवाड़ा गांव की है। जानकारी के अनुसार नानरवाड़ा गांव में कृषि कुएं पर बने कमरे के बाहर उदयपुर जिले के मांडवा साड़ी निवासी दिलीप (5) पुत्र शांताराम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक से झाड़ियों से निकलकर एक कोबरा सांप ने उसके डंस लिया। डसने के बाद कोबरा तुरंत वहां से वापस झाड़ियों के बीच खो गया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता उसके पास आए तो उसने कोबरा के डंसने की बात बताई। परिजन उसे इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया, लेकिन हालात लगातार बिगड़ती देखकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस 108 में प्राथमिक इलाज देते हुए उसे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज शुरू किया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

कोबरा ने 5 साल के बच्चे को डसा; नानरवाड़ा में कुएं के पास खेलते समय काटा, सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

