प्रतापगढ़। जलोदा जागीर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ। बिनोता माइंस से गिट्टी भरकर बड़ी सादड़ी जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना जलोदा जागीर से लगभग आधा किलोमीटर दूर बड़ीसादड़ी-छोटीसादड़ी मार्ग पर हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डंपर अचानक संतुलन खोकर एक तरफ झुक गया। हादसे के समय मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम थी। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। डंपर का चालक भी सुरक्षित है। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया। इस मार्ग पर बड़ी सादड़ी-नीमच रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस वजह से भारी वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। ऐसे में सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की सतर्कता आवश्यक है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

जलोदा जागीर में डंपर पलटा; गिट्टी से भरा था, कोई हताहत नहीं
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
