धौलपुर। जिले की सरमथुरा पंचायत समिति के खैरारा और चकईयापुरा गांव के निवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात की। ग्रामीणों ने पंचायत परिसीमन में किए गए बदलाव का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांवों को खुर्दिया पंचायत से हटाकर मडासिल पंचायत में जोड़ दिया गया है। खुर्दिया पंचायत मुख्यालय उनके गांवों से मात्र 2 किलोमीटर दूर है, जबकि मडासिल पंचायत 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीणों ने बताया कि विकास कार्यों के लिए उनका लेन-देन हमेशा से खुर्दिया पंचायत से रहा है। वहां से उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलती हैं। मडासिल पंचायत से उनका कोई संबंध नहीं है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि दोनों गांवों को पुरानी पंचायत खुर्दिया में ही रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आगामी मतदान का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने 5 मई 2025 को कलेक्टर को एक पत्र भी सौंपा है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

ग्राम पंचायत परिसीमन का विरोध, मतदान बहिष्कार की चेतावनी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान