मेड़ता। नागौर जिले के मेड़ता उपखंड क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम खेलते-खेलते अचानक खुले कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मीरा तैराकी संघ की टीम मौके पर पहुंची और कुएं में उतर कर बच्ची का शव बाहर निकाला। घटना सियास गांव में सोमवार दोपहर 3 बजे की है। मीरा तैराकी संघ के अध्यक्ष राजकुमार दैया ने बताया कि सियास गांव स्थित फतेहनगर के एक खेत में खुला कुआं बना हुआ था, जिसके पास बच्चों के साथ खेल रही दामना (4) पुत्री सोनू नायक अचानक से कुएं में गिर गई थी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मेड़ता सिटी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मीरा तैराकी संघ को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर संघ के सदस्य शाम 7 बजे गौताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया। गौताखोर शिव सिंह राठौड़, कालूसा व्यास, संदीप दैया, कुलदीप दैया, रामअवतार पंवार, आकाश पंवार, डूंगरमल दैया ने रस्सियों के सहारे राजकुमार दैया को कुएं में उतारा और रात साढ़े 8 बजे तक संघ ने बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाल लिया। जिसके बाद एंबुलेंस से शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। अभियान में कुएं के ढहने का काफी खतरा था, क्योंकि खुला कुआं कच्चा ही था। उसकी चिनाई नहीं हो रखी थी। कच्चे कुएं के आसपास किसी तरह की मूवमेंट होने से उसके ढहने का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद मीरा तैराकी संघ ने सूझबूझ से काम लेते हुए कुएं से बच्ची के शव को बाहर निकाला।

लेटेस्ट न्यूज़
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am
The Principles of Value Investing
September 17, 2025
3:16 am
Exploring Global Opportunities
September 17, 2025
3:09 am
कुएं में गिरने से 4 साल की मासूम की मौत, रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला शव


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान