अलवर। जिले के चमेली बाग अखैपुरा मोहल्ले में मंगलवार रात को बोरिंग करने वाली मशीन को जाने से आमजन ने रोक दिया। असल में बोरिंग में पानी नहीं हुआ। इसके बाद मशीन जाने लगी तो रोका गया। आमजन का विरोध है कि प्रशासन के प्रयास कमजोर हैं। पहले बोरिंग में पानी था। लेकिन अब ढंग से बोर वैल को गहरा नहीं किया गया। दो दिन पहले जलदाय मंत्री से भी अखैपुरा के लोग मिले थे। अखैपुरा मोहल्ले के हरि सिंह व कमल ने बताया कि मोहल्ले में 4 हजार घर हैं। 2 महीने से पानी की समस्या है। एक महीने पहले बोरिंग में से पानी कम आने के कारण मशीन बोरिंग को गहरी करने आई थी। लेकिन मशीन बोरिंग गहरी करे बिना जाने लगी तो आमजन ने घेर लिया। बोरिंग गहरी करने आए कर्मचारियों ने बताया कि पानी के प्रेशर के कारण बोरिंग के नीचे के पाइप गल जाने के कारण कट गए हैं। इस कारण यह बोरिंग खराब हो गई। नई बोरिंग होगी। यह बात सुन मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए। बोरिंग की मशीन के आगे खड़े होकर प्रदर्शन कर दिया। बोरिंग की मशीन को नहीं जाने दिया। देर रात तक यहां आमजन का विरोध रहा। बाद में पुलिस भी पहुंची।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
बोरवैल करने वाली मशीन को रोका, अखैपुरा के लोग दो दिन पहले जलदाय मंत्री से मिले थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान