Explore

Search

May 10, 2025 12:46 am


मांगरोल में युवक की हत्या के पांचों आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में लोहे के पाइप और सरियों से किया था हमला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बारांपुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कस्बे में शनिवार को मंडी के बाहर चाय की थड़ी पर बैठे युवक की लोहे के पाइप व सरियों से मारपीट की थी। जिसने बारां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 3 मई को फरियादी रूंडी निवासी कमलेश कुमार गुर्जर ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि ताऊ का लड़का रामदयाल गुर्जर ड्राइवरी करता है, जो अक्सर मांगरोल आता जाता रहता है। 3 मई को दोपहर करीब 1 बजे रामदयाल कृषि उपज मंडी मांगरोल के गेट के सामने छोटूलाल गुर्जर की चाय की बॉडी पर बैठा हुआ था। तभी उसके ऊपर लोहे के पाइप व सरिया से हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर फरियादी मांगरोल अस्पताल पहुंचा। जहां रामदयाल को प्राथमिक उपचार के बाद बारां रेफर कर दिया था। फरियादी व उसका भाई रामप्रताप दोनों गंभीर घायल को प्राइवेट गाड़ी से इलाज के लिए बारां सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रास्ते में रामदयाल ने बताया कि उसके साथ रामनिवास गुर्जर निवासी टकरीया की ढाणी, रामावतार गुर्जर निवासी मूंडिया व सुरेश गुर्जर निवासी गुद्रावनी ने लोहे की पाइप से मारपीट की थी। तीनों ने मुंह को कपड़े से बांध रखा था। उनके साथ महावीर गुर्जर भी था। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मंगलवार को गुदरावनी निवासी सुरेश गोचर, महावीर गुर्जर, टगरिया की डाणी निवासी रामनिवास गुर्जर, कोटा सुल्तानपुर निवासी सुरेंद्र गोचर, मुंडिया निवासी रामावतार गुर्जर को गिरफ्तार किया है।आरोपियों से घटनाक्रम को लेकर पूछताछ की जा रही है। मांगरोल सीआई ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा निर्देश प्राप्त किए।थाना स्तर पर विभिन्न टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास इलाके में जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज देखकर पड़ताल की।एएसपी राजेश चौधरी,डीएसपी अंता सोजीलाल मीणा ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर निर्देश दिए। 4मई को एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर