अजमेर। जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के सप्लायर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीसांगन थाना प्रभारी प्रहलाद सहाय के अनुसार, यह कार्रवाई मांगलियावास थाना पुलिस द्वारा की गई एक पूर्व जब्ती की जांच के दौरान हुई। मामले के अनुसार, 2 अप्रैल 2025 को मांगलियावास पुलिस ने गोला गांव में एक किराना दुकान से 7 किलो 798 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। दुकान के मालिक कालू (30), पुत्र छोगाराम गुर्जर, उस समय फरार हो गया था। पुलिस ने 5 मई को कालू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान कालू से की गई पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ। आरोपी ने अवैध मादक पदार्थ के मुख्य सप्लायर के रूप में महावीर सिंह (36), पुत्र केसर सिंह रावत, निवासी चान्दो का बाडिया गोपालसागर, ब्यावर सदर का नाम बताया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महावीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चल रहे अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

अवैध डोडा पोस्त के सप्लायर सहित दो गिरफ्तार, 7.8 किलो मादक पदार्थ जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान