Explore

Search

August 3, 2025 11:51 am


सुबह तेजा धूप के बाद बूंदाबांदी; अगले चार दिन छाए रहेंगे बादल,तापमान भी बढ़ेगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कम होने के बाद आज सीकर में दूसरे दिन भी सुबह बादल छाए रहे। हालांकि इसके बाद धूप निकली। धूप में भी सुबह से ही तेजी रही। इसके बाद दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव आ गया। आसमान में घने बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई। फिलहाल सीकर में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं अगले तीन से चार दिन तक जिले में बादल छाए रहेंगे। लेकिन, बारिश की संभावना कम रहेगी। इधर, गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीकर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 20.5 और अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के मौसम में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर एक्टिव है। लेकिन सीकर में इसका असर अब कम हो चुका है। ऐसे में अगले दो से तीन दिन बादल तो छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर में आंधी और बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है। ज्यादातर समय मौसम साफ रहने पर धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर