अजमेर। जिले में पहचान छिपाकर 3 साल से दरगाह इलाके के घरों और होटल-गेस्ट हाउस में झाड़ू पोंछा करने वाली बांग्लादेशी महिला रेशमा खातून को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। विदेशी घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 4 महीने में 28 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं। दरगाह थाना पुलिस की पूछताछ में रेशमा (31) ने बताया कि वह बोनापोल बॉर्डर से भारत में घुसी थी। पति, बेटा और परिवार के अन्य लोग बांग्लादेश के जासौर जिले में हैं। वह मेदिनीपुर (प. बंगाल) में काफी समय रहने के बाद मुंबई चली गई, जहां बंगलों में साफ-सफाई का काम करती थी। वह अपना पता मेदिनीपुर बताती थी। उसने वहां से आधार कार्ड भी बनवा लिया था। 2022 में वह अजमेर आई और यहां दरगाह इलाके में खादिमों के घरों, होटलों और गेस्ट हाउस में साफ-सफाई का काम करने लगी। पुलिस रेशमा से उसके परिजन और अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के तहत अब अजमेर सहित सभी जिलों में संदिग्ध विदेशी नागरिकों को रखने के लिए होल्डिंग सेंटर बनाया जाएगा। इनकी पहचान के लिए विशेष टास्क फोर्स पहले से ही अजमेर में काम कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

बांग्लादेशी महिला पकड़ी, पहचान छिपाकर दरगाह इलाके में 3 साल से रह रही थी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान