जयपुर। जिले में ऑपरेशन आग के तहत हथियारबंद दो बदमाशों को करधनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने पिस्तौल लहराते हुए डांस का वीडियो बनाया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस पकड़ में आने पर आरोपी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगे। पुलिस फिलहाल हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाने की स्पेशल टीम में तैनात कॉन्स्टेबल बाबूलाल को एक वीडियो मिला, जिसमें एक युवक पिस्तौल हाथ में लेकर डांस कर रहा था। एसएचओ सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने आरोपी युवक परविन्द्र सिंह की पहचान कर नारायण सिटी से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास तलाशी में एक मैगजीन व कारतूस मिला। उसने ये हथियार उसके दोस्त अतुल सिंह का होना बताया। उसके बाद पुलिस ने अतुल सिंह को भी पकड़ लिया। जिसके पास पिस्टल, मैगजीन व 2 कारतूस मिले। अब पुलिस टीमें दोनों आरोपियों से हथियार लाने के संबंध में पूछताछ कर तस्दीक कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से वीडियो के संबंध में पूछताछ की तो परविन्द्र हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा।

लेटेस्ट न्यूज़
Trading Economic Announcements Like a Pro
November 15, 2025
3:21 pm
How Malaysians Invest in Commodities
November 15, 2025
2:30 am
How South Africans Trade Crypto and Forex Together
November 15, 2025
2:29 am
What Is How To Smarten The Nudes?
November 15, 2025
2:25 am
पिस्तौल लहराते डांस वीडियो बनाया, पुलिस ने पकड़ा तो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

