Explore

Search

May 10, 2025 12:20 am


सोशल मीडिया पर अलगाववादी पोस्ट करना पड़ा भारी, जिले में पुलिस ने दो सगे भाइयों व एक अन्य युवक सहित कुल तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। भारत-पाक सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में सोशल मीडिया पर देश विरोधी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री साझा करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। इनमें भड़काऊ वीडियो और संदेश मिले हैं। गिरफ्तारियां सादुलशहर और घमूड़वाली थानों की ओर से की गईं। सादुलशहर थाना पुलिस ने खारा चक किलांवाली निवासी बुटा सिंह को पकड़ा है। उसने फेसबुक पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया था, जो देश की अखंडता के खिलाफ था। वीडियो में धार्मिक नफरत फैलाने वाली बातें थीं। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

घमूड़वाली थाना पुलिस ने आज सुबह दो सगे भाइयों प्रदीप सिंह (28) और लवप्रीत सिंह (26) को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि इन्होंने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के झंडे, टैंक और हेलिकॉप्टर जैसे प्रतीकों वाला वीडियो साझा किया। यह वीडियो लोगों में अलगाववादी सोच फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से भेजा गया था। दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। इनके खिलाफ भी UAPA और BNS की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच उच्च अधिकारी कर रहे हैं। श्रीगंगानगर जिला भारत-पाक सीमा से सटा अति संवेदनशील इलाका है। यहां इस तरह की गतिविधियां सिर्फ कानून व्यवस्था ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा मानी जाती हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले और सेना के ‘ऑपरेशन सिंदुर’ के चलते सुरक्षा एजेंसियां पहले से सतर्क हैं। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर देश की एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी पोस्ट, वीडियो या संदेश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर