चूरू। जिले के एनएच 52 पर झंकार होटल के पास शुक्रवार को ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। हादसा तब हुआ जब टैंकर हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। टैंकर में भरा हजारों लीटर मिथाइल एल्कोहल सड़क पर फैल गया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सावधानी के तौर पर नगरपरिषद की दमकलों को भी बुलाया गया। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने जानकारी दी कि हादसे में टैंकर ड्राइवर को मामूली चोट आई है। बाड़मेर निवासी ड्राइवर हनुमान (32) ने बताया कि वह गुजरात के कांडला पोर्ट से हरियाणा के सांपला तक केमिकल ले जा रहा था। टैंकर को उठाने के लिए दो क्रेन बुलाई गईं, लेकिन अधिक वजन के कारण क्रेन काम नहीं कर पाईं। हादसे से हाईवे का एक तरफ का यातायात प्रभावित हुआ। बाद में दूसरी तरफ से वन-वे यातायात शुरू किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

एनएच – 52 पर केमिकल से भरा टैंकर पलटा, हाईवे पर बिखरा मिथाइल एल्कोहल, ट्रैफिक प्रभावित; ड्राइवर को मामूली चोट


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान