अजमेर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 15 साल की एक बेटी है। जिसे कुछ दिनों से एक लड़का परेशान कर रहा था। फोन पर बात करने के लिए दबाव भी डाल रहा था। रास्ता रोका छेड़छाड़ करने और भागकर ले जाने के धमकी देता था। पिता ने पुलिस को बताया कि पूर्व में इसे लेकर थाने में सूचना दी थी लेकिन थाने वालों ने समझा बूझकर वापस भेज दिया था। अब बेटी बिना बताए घर से लापता है। जिसकी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है। पिता ने पुलिस को बताया कि उसे पूरी आशंका है कि उसकी बेटी को युवक बहला फुसलाकर डरा धमका कर ले गया है। आरोपी बेटी के साथ गलत काम कर अनहोनी कर सकता है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm

15 साल की नाबालिग का किडनैप; पिता का आरोप- युवक बहला-फुसलाकर ले गया, जांच में जुटी पुलिस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान