कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक घर व खड़ी कार से 573 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत 30 लाख रूपए बताई गई है। साथ ही कार को भी जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गया। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल व प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों को अवैध डोडा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर टीम ने 7 मई को मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के सोनी गांव में एक मकान में छापा मारा। वहां मकान व एक कार में नशे की खेप रखी हुई थी। टीम ने मौके से 573.380 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया जो 37 बैग में रखा हुआ था। कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद डोडा चूरा व कार को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया है।मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
11 मई को खटीक समाज का होने वाला महाकुंभ व परिचय सम्मेलन स्थगित
May 9, 2025
5:23 pm
राष्ट्रहित में शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 129 वे दिन स्थगित
May 9, 2025
5:19 pm
सीबीएन ने 30 लाख की नशे की खेप पकड़ी; 573 किलो डोडा चूरा, टीम ने छापा मारकर जब्त किया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान