Explore

Search

May 10, 2025 12:45 am


सीआई भीकाराम काला के बर्खास्तगी के लिए अधिवक्तागण ने विधानसभा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री महोदय को दिया ज्ञापन, निलंबन नहीं होने पर मुख्यमंत्री महोदय से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

किशनगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट एवं संपूर्ण कार्यकारणी के नेतृत्व में आज समस्त अधिवक्तागण ने आज 12 वे  दिन भी कार्य स्थगित रखा बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा ने अवगत कराया कि शुक्रवार 25.4.2025 को किशनगढ़ थाना के एस एच ओ भीकाराम काला ने अधिवक्ता बालकिशन सुनारिया को कोर्ट परिसर किशनगढ़ से जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए और थाने ले जाकर अधिवक्ता के कपड़े खुलवाकर लॉकअप में बिठा दिया। बालकिशन सुनारिया नोटरी पब्लिक हे जिन्होंने कोई पॉवर ऑफ अटॉर्नी नोटरी की थी जिसमें पुलिस थाना किशनगढ़ के सी आई भीकाराम काला ने अधिवक्ता बालकिशन सुनारिया को मुलजिम बनाकर गिरफ्तार कर अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भिजवा दिया जब की अधिवक्ता बालकिशन को झूठा प्रकरण में मुलजिम बनाया गया। जिसके विरोध में आज संपूर्ण बार एसोसिएशन किशनगढ़ ने 12 वे दिन भी कार्य स्थगित रखा एवं सी आई भीकाराम काला ने उक्त प्रकरण की केस डायरी का पन्ना लिक कर दिया। जो कि एक गोपनीय दस्तावेज है जो सी आई की लावरवाही से बाहर जनता के सामने प्रकाशित हो गया आज किशनगढ़ बार एसोसिएशन का कार्य पूर्ण  रूप से 12 वे दिन भी स्थगित रखा जब तक सी आई भीकाराम काला को बर्खास्त नहीं किया जाता हे। तब तक वकीलों की हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट एवं सचिव संजय कुमार बिड़ला ने अवगत कराया कि दिनांक 10.5.2025 को होने वाली लोक अदालत का संपूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। इस बाबत अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट एवं सचिव संजय कुमार बिड़ला ने अजमेर बार एसोसिएशन, पुष्कर बार एसोसिएशन, दूदू बार एसोसिएशन, नसीराबाद बार एसोसिएशन, ब्यावर बार एसोसिएशन, रेवेन्यू बोर्ड, केकड़ी बार एसोसिएशन में भी बार का लेटर जारी कर लोक अदालत का बहिष्कार करने की मांग की जिसके तहत अजमेर जिले की सारी बार ने एवं दूदू बार ने लोक अदालत का बहिष्कार करने का आश्वासन दिया। जब तक सी आई भीकाराम काला को बर्खास्त नहीं किया जाता है तब तक बार एसोसिएशन किशनगढ़ के अधिवक्तागण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे और जिला स्तर पर सभी बार को सूचित कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी सी आई भीकाराम काला का निलंबन करने के लिए बार एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश शर्मा एडवोकेट एवं सचिव संजय कुमार बिड़ला के नेतृत्व में अधिवक्तागण का प्रतिनिधि मंडल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी को भी ज्ञापन दिया यदि तीन दिन में सी आई भीकाराम काला को बर्खास्त नहीं किया जाता है। तो किशनगढ़ बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर सी आई भीकाराम काला की बर्खास्तगी की मांग करेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर