अजमेर। जिले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के मामले में हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहले पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। क्रिश्चियन गंज थाने के एएसआई मंगाराम ने बताया कि 7 मई को जिला स्पेशल टीम और थाना पुलिस ने यूआईटी कॉलोनी भक्ति धाम निवासी जयदीप सिंह उर्फ प्रिंस को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। एएसआई मंगाराम ने बताया कि दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में जयदीप ने खुलासा किया कि उसने हथियार हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़े से खरीदा था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर हरि लंगड़े को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।




