जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर 129 वे दिन संघर्ष समिति सदस्य बैठे
शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर संघर्ष समिति के सदस्य ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध मे प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया। संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रहित में केंद्र सरकार और सैनिकों के सम्मान में आंदोलन आगामी दिनों तक स्थगित करने का लिया निर्णय जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि आंदोलन के 129 वे दिन धरना स्थल पर जिला बचाओ शंकर समिति की समीक्षा बैठक अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा की अध्यक्षता में आहूत की गई। धरने पर बैठक को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट ने कहा कि देश में वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव और युद्ध के हालात हो रहे हैं । ऐसे हालातो में संघर्ष समिति देश के साथ है।
महासचिव कमलेश मुंडेतिया कहां कि आतंकवादियों को खत्म करने के सरकार के मिशन ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। सदस्य सूर्य प्रकाश ओझा उदय लाल बेरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में संघर्ष समिति देश के साथ खड़ी है ऐसे में धरना प्रदर्शन उचित नहीं है। जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने सभी सदस्यों से विचार विमर्श कर कहां कि आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में निर्दोष सैलानियों को मार दिया जिसके जवाब में भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों का समर्थन किया जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने जवाबी हमला किया । इस तनाव के माहौल में जिला बचाओ संघर्ष समिति केंद्र सरकार एवं देश के सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रहित में देश में सामान्य स्थिति होने तक आंदोलन स्थगित करती है। संघर्ष समिति सदस्यों ने भारतीय सैनिकों के सम्मान में जोरदार नारेबाजी भारत माता की जय ,वंदे मातरम , हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया किसान केसरी संघ जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा संघर्ष समिति सदस्य उदयलाल बेरवा सत्यनारायण पाठक शहाबुद्दीन पठान नजीर मोहम्मद ,धनराज जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा ,,मदनलाल कंडारा मणिशंकर शर्मा सुगनलाल बोहरा छोटू रंगरेज विनीत बुनकर अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ त्रिलोकचन्द नौलखा पन्नालाल खारोल अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ ताज मोहम्मद पीएलवी अभय गुर्जर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।