कोटा। उज्जैन महाकाल दर्शन कर लौट रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। कापरेन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार रात 11 बजे के आसपास की है। युवक के पास से मोबाइल व टिकट बरामद हुआ। युवक की पहचान यूपी के आगऱा निवासी मदन मोहन शर्मा (32) के रूप में हुई। शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजन कोटा पहुंचे। बड़े भाई गणपत दयाल शर्मा ने बताया कि मदन शुक्रवार को घर से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए निकला था। शनिवार शाम को उज्जैन से रवाना हुआ था। कापरेन स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया। हादसा कैसे हुआ,इस बारे में पता नहीं लगा। पुलिस ने फोन कर उसके मौत की सूचना दी। मदन मजदूरी करता था। जीआरपी थाना हेड कांस्टेबल शिवराम ने कापरेन स्टेशन डाउन लाइन पर अज्ञात व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली। जिसपर मौके पर गए। युवक पास से मोबाइल व उज्जैन से भरतपुर का टिकट मिला था। फोन से परिजनों को सम्पर्क कर सूचना दी। आज परिजनों ने कोटा आकर शव की शिनाख्त की है। सम्भवतया ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

ट्रेन से गिरने से युवक की मौत; मोबाइल, टिकट से पहचान हुई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान