सीकर। जिले की लोसल थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मकान से जेवरात और नगदी चुराने के मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दूसरे राज्यों में नौकरी करके फरारी काट रहा था। लोसल SHO सरदारमल ने बताया कि मामले में आरोपी शक्ति सिंह(27) पुत्र हरिसिंह निवासी सुदरासन,मौलासर को गिरफ्तार किया है। जिसे आज से करीब 9 साल पहले बलवंतपुरा गांव में सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर ने वहां से जेवरात और नगदी चुराई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया था। लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस ने कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी पुलिस को नहीं मिल पाया। अब पुलिस पर सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस के डर से अलग-अलग राज्यों में नौकरी करके फरारी काट रहा था।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am
मकान से जेवरात-नगदी चुराने वाला गिरफ्तार; 9 साल से फरार था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान