Explore

Search

June 24, 2025 10:24 am


जिले के सैकड़ो नर्सेज ने राष्ट्रगान गाकर मनाया नर्सेज दिवस, आज के दिन को  देश की सेना के सम्मान को किया समर्पित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ाl देश विदेश के लाखों नर्सेज के लिए बहुत ख़ास है क्यूंकि आज नर्सेज की जनक फ्लोरेन्स नाईटेगल का जन्मदिन है वही प्रथम महिला थी जिस से नर्सज पद की उत्पति हुई थीl राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल के समस्त नर्सेज ने देश के वीर सेनिको को ईश्वर शक्ति प्रदान करें मजबूती दे ऐसी प्रार्थना के साथ ही उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुवात करीl राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज़ ने बताया की आज के दिन को वृहद स्तर पर मनाने के पुरी तैयारियां कर ली थी जिसमे IMA हॉल, हलवाई, टेंट, मोमेंटो इत्यादि पर सभी नर्सेज की राय और देश मे चल रहे युद्ध और हालातो को देखते हुवे वे सभी कार्यक्रम नहीं किये गए बल्कि चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड़ के सानिध्य मे फ्लोरेन्स नाईटेंगल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश भक्ति गीत पर नर्सेज डे को बहुत ही छोटे रूप मे मना लिया गयाl  प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा ने बताया  इसी अवसर पर महिला जादूगर आँचल नर्सेज डे पर महात्मा गाँधी हॉस्पिटल पहुंची और नर्सेज की जनक फ्लोरेन्स नाईटेंगल की मूर्ति को माल्यार्पण किया और अपने कुछ जादू दिखा नर्सेज को उनके दिन की शुभकामनायें दीl

हॉस्पिटल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चंद्र रेगर ने बताया की नर्सेज कार्यक्रम हेतु जो भी राशि एकत्रित हुई उसे देश सेवा मे सैनिक कल्याण कोष मे जमा करवाया जायेगाl कार्यक्रम मे नर्सिंग अधीक्षक दुर्गालाल मीणा, उप नर्सिंग अधीक्षक मुकुटराज सिंह, राजकुमार शर्मा, लीला शर्मा, वीना फिलिप, बीजू मैथयु, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकश जैन, संरक्षक शंकरलाल पायक, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ललित जीनगर, शहर अध्यक्ष लाल सिंह राठौड़, आरएनयू ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चम्पावत, कोषाध्यक्ष अंकित काबरा, महिला प्रमुख अनीता चौधरी, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह सिसोदिया, दिनेश खटीक, सह सचिव कुलदीप जीनगर, अश्विनी पाराशर, इम्मी डीडवानिया, सौरभ पंवार, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सुनील पोरवाल, अवधेश तिवारी, किशन गोपाल रेगर, नंदगोपाल शर्मा, राजेंद्र जैन,प्रेम सोलंकी, संतोष जीनगर, bsc नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल मधु जीनगर, मीनू यादव, मंजू रेगर, अनीता खोईवाल, लीला माली,नर्सिंग ऑफिसर राकेश राठौड़, मनोज धाकड़, प्रमोद भड़गा, मुरली जीनगर, नर्सिंग ट्यूटर लोकेश शर्मा, ओमप्रकाश  माली, छगनलाल, सोहनलाल बैरवा, पप्पू रेगर सहित कई नर्सेज उपस्थित थेl

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर