जोधपुर। फोन करके पुलिस को धमकी देना पड़ा महंगा। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी थी धमकी। 100 नंबर पर फोन करके कहा कि बम लगा दिया है, ढूंढ सको तो ढूंढ लो मेरी लोकेशन।
पुलिस कमिश्नरेट की टीम के अलावा जीआरपी और आर पी एफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपी गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश निवासी श्याम यादव जोधपुर में कैटरिंग का काम करता था नियोक्ता ने उसकी सैलरी नहीं दी तो नाराज श्याम यादव ने नशे में जोधपुर कंट्रोल रूम में फोन करके रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी दी आरोपी को पाली से गिरफ्तार किया।